Uttar Pradesh

Barabanki: ‘बीस हजार दो वरना कर देंगे Encounter’, ग्राम प्रधान ने सिपाहियों पर लगाया गंभीर आरोपPunjabkesari TV

2 months ago

कड़ी चेतावनी और सख्त निर्देश के बावजूद यूपी पुलिस अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रही है...कहीं जनता के साथ बदसलूकी तो कहीं जनता को डरा धमका के अवैध वसूली करते के तमाम मामले सामने आ रहे हैं...जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के सोमैय्या चौकी से... जहां चौकी के दो सिपाहियों पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है...इस घटना के बाद से स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान बेहद आक्रोशित हैं...