UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मामले में हुई सुनवाई, वरशिप एक्ट से कौन सी बात है जुड़ीPunjabkesari TV
3 hours ago #mathura #mathuranews #shrikrishnajanmabhoomi
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हैं दिनेश फलाहारी ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित मुकदमों में सुनवाई हुई, उन्होंने बताया कि पहले सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट 1991 पर बहस पूरी नहीं हो जाती। तब तक निचली अदालत कोई भी इन मुक़दमो से संबंधित आदेश नहीं देंगे, तभी से इलाहाबाद प्रयागराज में एप्लीकेशन पर सुनवाई चल रही है।
#mathura #mathuranews #shrikrishnajanmabhoomi
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे हैं दिनेश फलाहारी ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्म स्थान से संबंधित मुकदमों में सुनवाई हुई, उन्होंने बताया कि पहले सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट 1991 पर बहस पूरी नहीं हो जाती। तब तक निचली अदालत कोई भी इन मुक़दमो से संबंधित आदेश नहीं देंगे, तभी से इलाहाबाद प्रयागराज में एप्लीकेशन पर सुनवाई चल रही है।