Uttar Pradesh

UP : Awadh-Purvanchal में नेताओं का प्रचार को जमाघट, रैलियों में झोंकी जा रही पूरी ताकत ?Punjabkesari TV

8 months ago

उत्तर प्रदेश में 24 के महासंग्राम की लड़ाई अंतिम चरणों में तगड़ी होती दिख रही है... सपा-बसपा-भाजपा और कांग्रेस तमाम सियासी दल इन चरणों में रैलियों के जरिए यूपी के अवध और पूर्वांचल को मथने में लगे हैं... सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी तक नेताओं का जमघट लगा है... शुरूआती चरण के प्रचार में कमजोर दिख रहा विपक्ष चार फेज की वोटिंग के बाद मजबूती दिखा रहा है... और बीजेपी के एनडीए को कांग्रेस का इंडिया गठबंधन अब प्रचार में कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है...

NEXT VIDEOS