UP:Baba Siddique हत्याकांड के दो आरोपियों का निकला UP Connection, बहराइच से है खास नाताPunjabkesari TV
3 months ago UP:Baba Siddique हत्याकांड के दो आरोपियों का निकला UP Connection, बहराइच से है खास नाता
#Mumbai #Babasiddiue #Murdercase
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिन तीन शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर हमला किया, उनमें से एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दूसरा शूटर हरियाणा का बताया जा रहा है। फरार तीसरे शूटर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि ऑफिस से निकलते वक्त बाबा सिद्दीकी पर रात सवा 9 बजे के आसपास गोली मारी गई।