Ghaziabad: मंत्री Sunil Sharma के बिगड़े बोल, ‘India का DNA-खूब एक नहीं’। CM Yogi। BJP।Punjabkesari TV
2 months ago #SunilSharma #Ghaziabad #CMYogi
यूपी के मंत्री सुनील शर्मा का एक विवादित बयान सामने आया है.. इस बयान में योगी के मंत्री सुनील शर्मा के मस्जिद-मंदिर पर बिगड़े बोल सुनाई पड़ रहे हैं.. वो यहां तक कह रहे हैं कि भारत का डीएनए और खूब एक नहीं है.. अगर ऐसा होता तो देश में 3 हजार मंदिर नहीं टूटते.. अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिर नहीं तोड़े जाते.. उनका यह बयान गाजियाबाद का बताया जा रहा है, जो सुनील शर्मा ने रामलीला के मंच से दिया है..