Uttar Pradesh

Waqf Board: यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कॉलेज विवाद पर लगाया विराम, उदय प्रताप सिंह कॉलेज में वक्फ की कोई संपत्ति नहींPunjabkesari TV

1 month ago

#waqfbill #waqfamendment #waqfamendmentact #jpcmeeting #jpcmeetings #jpc #waqfact #Cmyogiadityanath #newshindi #upadministration #news #up #upnews #upgovernment #cmyogi #uppolice #up #upnews #UPPOLICE #POLICE #varanasinews #varanasicourt

 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर गठित जेपीसी की बैठक खत्म हो चुकी है।  हालांकि जेपीसी के चेयरमैन ने बैठक के लिए और भी समय की मांग की है। वहीं इस समय शीतकालीन सत्र भई चल रही है। वक्फ बिल लोकसभा में चर्चा के बाद उम्मीद है कि यह बिल 2025 बजट सत्र में पेश होगी। इस चर्चा के दौरान लगातार वक्फ की ओर से कई जगहों की संपत्ति पर अपना दावा किया गया। लेकिन इस बीच ऐसा ही दावा वाराणसी से जुड़ा था। जिस पर वक्फ बोर्ड ने विराम लगा दिया है। वक्फ ने स्टेटमेंट जारी करते हुआ दावे से इंकार किया है।