Mahakumbh: बजरंग बली के जयकारे के साथ श्री बड़े हनुमानजी को अर्पित की गई 111 किलो तुलसी की मालाPunjabkesari TV
3 days ago #kumbh2025 #mahakumbh #uptourism #prayagrajpolice #kumbhmela #kumbhnews #ayodhyanews #mahakumbhpolice #mahakumbhpreparation #kumbhssp #narendramodi #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath
संगम तट पर स्थिति श्री बड़े हनुमानजी को रविवार को 111 किलो तुलसी की माला पहनाई गई। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले आकाश किवानी ने अपने सहयोगियों के साथ बजरंग बली को 111 किलो तुलसी की माला अर्पित की। आकाश ने बताया कि हम सभी को महाकुंभ में कुछ न कुछ सहयोग करना चाहिए। हमसे जो हो सकता है उसके लिए प्रयास करना चाहिए। इस दौरान जय बजरंग बली और जय श्री राम के जयकारे गूंजते रहे