Fatehpur में भीषण Road Accident,ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में जिंदा जले ड्राइवर-खलासी,दोनों की मौतPunjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया..इस हादसे में ड्राइवर और खलासी
की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई... सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दमकल कर्मियों ने आग को काबू
किया.... हालांकि दोनों वाहन जलकर राख हो गए...परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है....बता दें कि घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-फतेहपुर सड़क मार्ग स्थित असनी
चौकी के पास की है....वहीं थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि ओवरटेक करते समय दोनों वाहनों के आमने-सामने
की टक्कर के बाद वाहनों में आग लगने से हादसा हुआ है...ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर की जलकर मौत हुई है...शवों
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है....