UP: Chitrakoot में गर्मी से फटा Transformer… शहर में मचा कोहराम… छह झुलसे, एक सीरियसPunjabkesari TV
5 months ago उत्तर प्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आई है.. जहां चित्रकूट जनपद में गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया.. इस हादसे की चपेट में सड़क किनारे खड़े 7 लोग आ गए.. इनमें 6 लोगों के ज्यादा झुलसने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे उपचार के लिए प्रयागराज रेफर किया है.. इस घटना के लिए ग्रामीण बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.. उनका कहना है कि महकमे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण घटना हुई है..