Saharanpur news: बड़ी साजिश ! ट्रेन में नोटों से भरे बैग के साथ एक संदिग्ध गिरफ्तार|Top News|Punjabkesari TV
4 months ago टेबल पर रखी ये नोटों की गड्डियां अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति से बरामद हुई है..इन 90 लाख रुपयों का वो क्या करने वाला था ? कहां से लेकर आया था?, और किसको देने जा रहा था?..अभी इसका पता नहीं चल पाया है...
मंगलवार को ट्रेन संख्या 14522 अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन-चार पर रुकी...इसी दौरान रेलवे पुलिस के जवान हर रोज की तरह चैंकिग करने ट्रैन में दाखिल हुए, रेलवे के जवान चैंकिग कर रहे थे इसी दौरान उन्हें ट्रेन के एक कोच में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया...जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली तो बैग नोटों के गड्डियों से भरा हुआ था... जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर नोटों की गिनती की तो बैग में 90 लाख 9 हजार 200 रुपए मिले... पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम भूपेंद्र कुमार पोपली उर्फ सोमी बताया है..