अजब-गजब मामला! 20 लाख के कबूतर ले उड़े चोर,अब ढूंढ रही UP पुलिसPunjabkesari TV
2 days ago यूं तो चोरी की बहुत सी वारदातों के बारे में आपने सुना और देखा भी होगा...जहां चोर कीमती साज़ो-सामान को लेकर फरार हो जाते हैं और उसके मालिक को लाखों रुपए का चूना भी लगा देते हैं...लेकिन आज एक ऐसी चोरी के बारे में हम आपको बताते हैं...जहां शातिर चोरों ने लाखों रुपए की किस कीमती चीज को चुराया...सुनने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि चोरों ने कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया होगा....लेकिन ऐसा नहीं है...शातिर चोरों ने लाखों रुपए के 400 कबूतरों को चुराने की वारदात को अंजाम दे डाला...