Uttar Pradesh

‘Sambhal violence में सपा शामिल’, BJP MLA ने कहा-‘सपा के प्रत्याशी Haji Rizwan ने डाली हिंसा की नीव’Punjabkesari TV

2 months ago

संभल हिंसा में उठी आग की लपटे भले ही शांत हो चुकी हों...लेकिन, हिंसा के बहाने अपनी राजनीतिक की रोटी सेकने वाले आज भी मुद्दे को हवा देने से बाज नहीं आ रहे हैं...या यूं कहें मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कोताही नहीं कर रहे हैं... जी हां, ये हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए ये साबित करना चाहती है कि इस हम दोषी नहीं आप हो...