Uttar Pradesh

Tent City में लगे बल्लियों के सहारे पहुंच जाएंगे अमेरिका, 100Km लंबे कपड़े का हुआ है इस्तेमालPunjabkesari TV

1 day ago

टेंट सिटी को बनाने में लगभग डेढ़ साल से अधिक का भी वक्त लगा है.लगभग 4000 हेक्टेयर तक फैली टेंट सिटी के टेंटों का निर्माण पुरुष और महिलाओं ने मिलकर किया है.जिसमें कि नए टेंटों को बनाने के अलावा पुराने टेंट की रिपयेरिंग और पुराने इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिफर्बिशमेंट शामिल है.बता दें, इस टेंट सिटी को बनाने का जिम्मा 104 सालों से टेंट निर्माण करने वाली लल्लूजी एंड संस को मिला है.जिनको पूरे इलाके में 35 हजार से ज्यादा टेंटस लगाने की जिम्मेदारी दी गई है.टेंट सिटी को बनाने में 68 लाख बल्लियों का उपयोग किया गया है.हर बल्ली की लंबाई 8 से 12 फीट के बीच है. अगर इनकी लंबाई जोड़ी जाए तो कुल दूरी 20 हजार 726 किलोमीटर हो जाएगी.जो कुंभनगरी से अमेरिका की दूरी, 12 हजार 808 किलोमीटर से भी डेढ़ गुना अधिक है.