‘मुझे कपड़े चाहिए’…, पत्नी की डिमांड पर भड़का पति, फोन पर दिया तीन तलाकPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के जौनपुर से तीन तलाक का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है...जहां शाहपंजा मोहल्ले की रहने वाली दरख्शा बानो को उसके पति मेराज ने फोन पर ही तलाक दे दिया...वो भी सिर्फ इसलिए कि दरख्शा बानो ने पति से भतीजे के लिए एक जोड़ी कपड़े भेजने और कुछ रुपयों की डिमांड कर दी थी...जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है....साथ ही, पीएम मोदी को चिट्टी लिखकर न्याय की गुहार भी लगाई है...;