Agra: Teacher का अश्लील वीडियो वायरल… पुलिस ने चार युवकों पर कसा शिकंजा। CM Yogi।Punjabkesari TV
2 months ago आगरा की रहने वाली एक युवती मथुरा में उस समय बड़ी मुसीबत में पड़ गई.. जब उसके स्कूल के ही दसवीं कक्षा के एक छात्र ने उसे अपने जाल में फंसा लिया.. छात्र ने युवती का पहले अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल करके शोषण कराया गया.. जब शिक्षिका ने शोषण से तंग आकर दूरी बनाई तो वीडियो दोस्तो को दे दिया.. फिर वो शिक्षिका को फोन पर ब्लैकमेल करके अपने पास बुलाने लगे.. अचानक बात बिगड़ने पर इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर टीचर का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया.. इससे घबराकर युवती ने पुलिस की मदद ली, तो मिशन शक्ति ने पीड़िता की हिम्मत बांधी.. उसके बाद पुलिस ने टीचर की शिकायत के पर इस मामले के चार आरोपी युवकों पर शिकंजा कसा है..