Amroha:शिक्षिका पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप,छात्रा ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांगPunjabkesari TV
3 months ago अमरोहा के एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षिका पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया हैं...छात्रा का कहना है कि शिक्षिका स्कूल में तिलक लगाने और कलावा बांधकर आने पर रोक लगाती है और साथ ही भगवान के होने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है...जिसके बाद छात्रा ने स्कूल प्रबंधक को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है... दरअसल मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर धना स्थित ए. के.जी. इंटर कॉलेज की है...यहां एक छात्रा खुशी ने अपनी शिक्षिका आरती पर गंभीर आरोप लगाए हैं...छात्रा का कहना है कि शिक्षिका आरती ने उसे टीका लगाने और कलवा न बांधने का आदेश दिया...जो उसकी धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है...छात्रा ने बताया कि उसने और उसके परिवार ने कॉलेज प्रबंधक सचिन कौशिक को लिखित में शिकायत करके इस मामले में कार्यवाही की मांग की है...