Ayodhya News: नहीं रहे श्री राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी, सनातनियों में शोकPunjabkesari TV
1 hour ago साल 1992, अयोध्या में बाबरी विध्वंस की तैयारी चल रही थी...कारसेवक जय श्री राम के नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे...तभी किसी ने कहा पुजारी जी रामलला को भोग लगा दें और पर्दा बंद कर दें...जिसके बाद पुजारी जी ने भोग लगाकर पर्दा लगा दिया...तभी उत्साहित नवयुवक ने नारे लगाने लगे... वे बैरिकेडिंग तोड़ कर विवादित ढांचे पर पहुंच गए और तोड़ना शुरू कर दिया....