Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा के बाद Ram lala का पहला झूलनोत्सव, 30 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया आराध्य का दर्शनPunjabkesari TV

3 weeks ago

#AyodhyaNews   #RammandirNews  #RamJanmabhoomi  #SwingFestival  #UttarPradeshNews

श्रावण मास शुरू होने के बाद 7 अगस्त अर्थात सावन की शुक्ल पंचमी को रामलला चांदी और सोने से बने झूले पर अपने भाइयों के साथ विराजमान हुए और पूरे श्रावण गीतों और कजरी के धुन के बीच रामलला का यह झूलनोत्सव भक्तों को खूब भाया। इस दौरान पूरे श्रावण मास में 30 लाख से 35 लाख राम भक्तों ने अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य प्रभु रामलला के दर्शन किए।