Uttar Pradesh

सनातन संस्कृति का होगा विशेष प्रदर्शन’, Govindanand ने कहा- यात्रा केवल धार्मिक स्थलों तक सीमित नहींPunjabkesari TV

2 days ago

संभल...जो बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है...चाहे वो बावड़ी की खुदाई का मामला हो या फिर 46 साल पुराना मंदिर का अचानक से मिलना हो... अगर बात करें इस मंदिर की तो यहां बीते कई दिनों से भक्तों का जमावड़ा लगता देखा जा रहा है... इस कड़ी में आज स्वामी गोविंदानंद सरस्वती संभल के मोहल्ला कोटपूर्वी स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर पहुंचे... जहां उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा को भी भगवान श्री कल्कि के दर्शन कराए....