मां-बेटियों ने मौत को लगाया गले, फैली सनसनी, Police कारण तलाशने में जुटीPunjabkesari TV
2 hours ago मुजफ्फरनगर जिले के खंजापुर गांव में लोगों को बुराड़ी कांड याद आ गया...जी हां, वही बुराड़ी कांड जहां परिवार के लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी थी...वहीं अब सुबह-सुबह ऐसा ही वाकया मुजफ्फरनगर के खंजापुर से सामने आया है...जहां 30 साल की रुक्मणी ने अपनी और अपनी बेटियों की जीवनलीला समाप्त कर दी है...बताया जा रहा है जिस वक्त महिला ने मौत को गले लगाया उस वक्त घर में उसका पति मौजूद नहीं था....