Uttar Pradesh

Bulandshahr:गबन के आरोप में निलंबित उप डाकपाल ने ट्रेन से कूदकर की जिंदगी खत्म,सुसाइड नोट में बताया..Punjabkesari TV

5 hours ago

बुलंदशहर में उप-डाकपाल ने ट्रेन से कूदकर की जिंदगी खत्मकर ली है...उस पर ढाई करोड़ के गबन के आरोप लगे हैं....बता दें कि इस मामले में CBI ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी...आरोप लगने, निलंबित किए जाने और पूछताछ से आहत होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली...आज सुबह उसकी लाश पटरियों पर मिली...राहुल ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था....इसमें उसने लिखा कि उस पर फर्जी डाक टिकट लगाकर गबन करने आरोप लगाया गया....लेकिन वह बेकसूर है....उसने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया है.... सुसाइड नोट में राहुल ने सीनियर अधिकारी पर शोषण करने का आरोप भी लगाया है...साथ ही खुलासा किया कि उक्त अधिकारी के महिलाओं से संबंध थे...जिसके बारे में उसे पता चल गया था...इसलिए उसे मामले में फंसाया गया है....बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन का मामला है...उप-डाकपाल राहुल के साथ बाबू और चपरासी भी निलंबित हुए थे.... साथ ही केस की जांच अभी चल रही थी कि आरोपी ने सुसाइड कर लिया....

NEXT VIDEOS