Sub inspectors mother murdered:लूट के विरोध में दिल्ली पुलिस के दरोगा की बुजुर्ग मां की निर्मम हत्याPunjabkesari TV
2 hours ago बुलंदशहर में दिल्ली पुलिस के दरोगा की 85 वर्षीय मां की लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या कर दी...मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना की जांच में जुट गई है....जानकारी के अनुसार पहासू थाना क्षेत्र के साबितगढ़ गांव में दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा सुनील भारद्वाज की की मां की हत्या कर दी गई...दरोगा की बुजुर्ग मां गांव में रहती थीं...बताया जा रहा है कि देर शाम कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए...महिला के कुंडल छीने लिए लगे...लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला का गला रेतकर हत्या कर दी...सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई....घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...वही एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी...सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीम गठित कर गई है...जल्द ही घटना का खुलासा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी...