Uttar Pradesh

NEET पर Supreme court के फैसले से टूटा Students का दिल, बोले- ये दिल तोड़ने वाला फैसलाPunjabkesari TV

5 months ago

 NEET पर Supreme court के फैसले से टूटा Students का दिल, बोले- ये दिल तोड़ने वाला फैसला NEET पर Supreme court के फैसले से टूटा Students का दिल, बोले- ये दिल तोड़ने वाला फैसलासुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को NEET-UG 2024 को रद्द करने से इनकार कर दिया और परीक्षा दोबारा आयोजित करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि परीक्षा में कोई व्यवस्थागत चूक नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ताओं ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा "यह दिल तोड़ने वाला है"।