Fatehpur: बस चालक की छेड़छाड़ से तंग छात्रा कॉलेज की Third Floor से कूदी, हालत नाजुकPunjabkesari TV
3 months ago यूपी में आए दिन महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं.. लेकिन पुलिस प्रशासन महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर नकेल कसने में नाकाम है.. ऐसा ही एक ताजा मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है.. जहां एक छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया.. छात्रा कॉलेज बस के चालक की छेड़छाड़ करने की हरकत के चलते छात्रा परेशान थीं.. बस का ड्राइवर आए दिन छेड़खानी कर छात्रा को बस में परेशान करता था.. जिससे तंग आकर उसने अपनी आत्महत्या की कोशिश की है.. पुलिस ने परिजनों के हंगामा करने के बाद बस चालक और कॉलेज प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.. लेकिन अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत नाजुक है..