अगर पति Sharab पिएगा, तो घर पर बनेगा Paneer या Korma,पत्नी की शर्त सुन हर कोई हैरानPunjabkesari TV
4 months ago #Agra #Paneer #Korma
शराबी पति से परेशान होकर एक महिला शादी के 10 साल बाद नाराज होकर मायके चली गई.जब मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर ने दोनों की बात सुनी.इस दौरान सामने आया कि पत्नी अपने शराबी पति से परेशान हैं.पत्नी ने कहा कि पति घर में ही रहकर शराब पिए और अगर पति शराब पीता है तो उस दिन मटर पनीर, शाही पनीर या कोरमा बनेगा. इस अजीबोगरीब फरमाइश के पीछे पत्नी की दलील है कि पति की लत वो छुड़ा नहीं सकती.कम से कम अपने बच्चों को वह अच्छा खाना तो खिला सकती है.