Uttar Pradesh

Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी नहीं Ayodhya की गीता की कहानी...दर-दर भटकने के बाद अपनों से मिली गीताPunjabkesari TV

3 months ago

सलमान खान और करीना कपूर की बजरंगी भाईजान फिल्म आपने देखी होगी...; लेकिन, हम आपको दिखाते है अयोध्या के गीता की वो कहानी जो भले ही फिल्मी लगती हो...लेकिन, असलियत में इसके किरदार और उनके जज्बात बिलकुल असली है इनके दर्द भी असली है और बिछड़ने का गम और मिलने की खुशी भी असली है... अयोध्या की ये कहानी तीन बच्चों की मां गीता और उसके परिवार की आप बीती है... दर दर भटकती गीता और एक रिश्ते के जन्म की भी कहानी है जिसे वो अब अपना भाई कहती है और जिसकी कोशिशों से अब वो अपने परिवार से आखिरकार मिल सकी... ये कहानी उस परिवार की भी है जिसने अब गीता से मिलने की आस ही छोड़ दी थी और अब मिलने के बाद आंखो में खुशी के आंसू है तो जुबा से शब्द ही गायब है..

NEXT VIDEOS