Uttar Pradesh

Meerut: Subharti University में हो रही थी नकल, STF ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को पकड़ाPunjabkesari TV

4 months ago

 #MeerutNews    #STFraid     #SubhartiUniversityNews    #UPSTF    #UttarPradeshNews

उत्तर प्रदेश में CSIR - NET  की परीक्षा के दौरान सेंधमारी की सूचना पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में छापा मारा। इस दौरान एसटीएफ टीम को सर्वर रूम में मौजूद कर्मचारी के मोबाइल में 4 स्टूडेंट के रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी एड्रेस मिला। जिसे बाहर बैठे एक शख्स को शेयर किया गया था जो अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र को बाहर से हल कर रहा था। मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार।