Holi 2025: संभल की गलियों से आई प्रेमभरी तस्वीरें, अबीर-गुलाल बांटकर एकता का संदेश दे रहे मुस्लिम युवाPunjabkesari TV
15 hours ago देश में होली की शुरुआत हो चुकी है। वहीं संभल में मुस्लिम समाज सेवी ने हिंदू भाई-बहनों के बीच अबीर-गुलाल और पिचकारी बांटकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। सामाजिक एकता की इस तस्वीर की संभल में खूब चर्चा हो रही है।