Mahakumbh: संगम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए Railways की ओर से विशेष सुविधा, सस्ती कीमतों पर मिलेगा कमराPunjabkesari TV
5 hours ago संगम नगरी प्रयागराज दुल्हन की तरह सज चुकी है, भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का प्रयाग आगमन शुरू हो चुका है... 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले धरा के सबसे बड़े आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समागम.. यानी ‘महाकुम्भ महोत्सव’ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है... साधु-संत, सन्यासी और श्रद्धालुओं का संगम नगरी में स्वागत हो रहा है.... अनुमान है कि दुनियाभर से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु इस दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले के दौरान संगम में डुबकी लगाएंगे... देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु प्रयाग सुरक्षित पहुंचे और मेले के दौरान परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई पहल की है...