Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: सीतापुर लोकसभा सीट का इतिहास, कब किसने किसको हराया?।Amroha Lok Sabha Seat|Punjabkesari TV

8 months ago

सीतापुर लोकसभा सीट का इतिहास काफी पुराना है..इस सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुए... 1952 का चुनाव गांधी परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमा नेहरू ने जीता था...1957 का चुनाव भी उमा नेहरू ने ही जीता...लेकिन 1962 और 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ ने यहां अपनी उपस्थिती दर्ज कराई..कांग्रेस 1971 में फिर इस सीट पर वापस आई...इस दौरान पूरे देश में इमरजेंसी लग गई...और इसके बाद 1977 में हुए चुनाव में भारतीय लोकदल ने इस सीट पर जीत दर्ज की...लेकिन इसके बाद 1980 , 1984 और 1989 के चुनाव में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की...लेकिन 1991 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की...इसके बाद 1996 में समाजवादी पार्टी..1998 में फिर से बीजेपी ने यहां से जीत दर्ज की...लेकिन इसके बाद 1999 से लेकर 2009 तक लगातार ये सीट बसपा के पास रही...लेकिन 2014 और 2019 में मोदी लहर में ये सीट बीजेपी के राजेश वर्मा ने जीत ली...वहीं, इस बार इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने एक बार राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है, और इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर कांग्रेस ने बसपा से कांग्रेस में आए नकुल दुबे पर दांव खेला है..वहीं, बसपा ने अभी इस सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है..

NEXT VIDEOS