Loksabha Election 2024: एक नजर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर ।। Shravasti Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
7 months ago उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक श्रावस्ती लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र यूपी के तराई इलाकों में शुमार किया जाता है... श्रावस्ती नेपाल से सटा जिला है और हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है... बुद्ध की तपोस्थली के नाम से भी इसे जाना जाता है... यहां बौद्ध धर्म से जुड़े हुए कई दर्शनीय स्थल हैं... यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद वजूद में आई थी... साल 2009 में पहली बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था...