UP News: एनकाउंटर से टूट रहा अपराधियों का कमर, दुष्कर्म के आरोपी की हुई गिरफ्तारीPunjabkesari TV
2 days ago पुलिस के सहारे लड़खड़ाते हुए चल रहा यह शख्स पुलिस की गोली का शिकार हुआ है... श्रावस्ती पुलिस ने इस मनचलों की जबरदस्त खातिरदारी की है... यूपी पुलिस इन दिनों दुर्दांत अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है....प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा किसी काल की तरह ऐसे दुर्दांत अपराधियों का पीछा कर रहा है... अपराधी और हिस्ट्रीशीटर अपराध से या तो तौबा कर रहे है, या पुलिस की गोली का निशाना बन रहे है... अपराधियों के लिए सामत बनकर आई ऑपरेशन लंगड़ा की चर्चा इन दिनों पूरे देश और प्रदेश में हो रही है...यूपी के अलग-अलग जनपदों में हर दिन ऐसी कार्रवाई हो रही है...