UP News: मिलिए कलयुग के श्रवण कुमार से, माता-पिता की सेवा को मानते हैं पहला कर्तव्यPunjabkesari TV
1 month ago #amroha #amrohanews #shravankumarkumbh2025 #mahakumbh #prayagrajpolice #kumbhmela #kumbhnews #ayodhyanews #mahakumbhpolice #mahakumbhpreparation #ayodhyalady #kumbhssp #narendramodi #yogiadityanath #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath #adityanath #adityanathyogi #cmup #upnews
बदायूं मं दो सगे भाइयों ने अपनी मां को एक पालकी में बैठाकर तीर्थ के लिए निकले हैं, इससे पहले वह अपनी माता को चारधाम की पद यात्रा करा चुके हैं... बदायूं के बिसौली तहसील के नूरपुर के रहने वाले भगवान दास के पुत्र धीरज और तेजपाल अपनी 60 वर्षीय मां राजस्वेरी को पालकी में बैठाकर चुलकाना धाम,खाटू श्याम, गोगा मेडी बागड़ के लिए निकले हैं ये पद यात्रा बदायूं में जाकर ही समाप्त होगी।