Uttar Pradesh

Agra: Shaili Rana कांड का मास्टरमाइंड निकला मातहत, इंस्पेक्टरों की Love Story का विलेन बना सिपाही ?Punjabkesari TV

5 months ago

आगरा के चर्चित इंस्पेक्टर शैली राणा कांड में उनके मातहतों की हरकत सामने आ रही है.. पुलिस महकमे से छन-छनकर बाहर आ रही खबरों की माने तो थानाध्यक्ष शैली राणा के मातहत पुलिसकर्मियों ही उनकी प्रेम कहानी के विलेन हैं.. बताया जा रहा है कि सिपाही ने शैली के प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार के परिजनों को कॉल करके मौके पर बुलाया.. जिसके पीछे की वजह शैली की सिपाही से दो दिन पूर्व कहासुनी होना बताई जा रही है.. ऐसे में मामले की प्रारंभिक जांच के बाद इंस्पेक्टर के साथ ही डीसीसी की घटना में तमाशबीन बने पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर गई है..