Uttar Pradesh

'वो चिलम भी मारते हैं, हम 2 मिनट नमाज पढ़ लें तो...', कांवड़ियों को लेकर ये क्या बोले गए Shaukat AliPunjabkesari TV

1 month ago

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को 'हुड़दंगी' करार दिया है. मुरादाबाद की एक जनसभा में, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि सावन के महीने में दो महीने तक नेशनल हाईवे बंद करा दिए जाते हैं. पुलिस विभाग के लोग कांवड़ियों के पैर धोते हैं. हाथों से चिलम पीने का इशारा करते हुए अली ने कहा कि 'कांवड़िए बेचारे माशाल्लाह लेकर मस्त रहते हैं!' AIMIM नेता ने कहा कि कांवड़िए 'चिलम भी मारते हैं, शराब भी पीते हुए रहते हैं.' वह 18 नवंबर को कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

NEXT VIDEOS