Love Jihad की शिकार महिला System से परेशान, DM Office के बाहर किया सुसाइड का प्रयासPunjabkesari TV
3 months ago #ShamliNews #CrimeNews #ShamliPolice #LoveJihad #UttarPradeshNews
उत्तर प्रदेश सरकार जहां महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सख्त है....और अधिकारियों को लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामलों को सजगता से कार्यवाही के निर्देश दे रही है...तो वहीं दूसरी ओर उसके बावजूद भी महिला अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं....ताजा मामला जनपद शामली से सामने आया है...जहां मुस्लिम समुदाय के प्रेमी द्वारा शादी न करने से नाराज और सिस्टम के लचर रवैये के कारण एक युवती ने डीएम ऑफिस के बाहर जान देने की कोशिश की.