Shahjahanpur में LPG tanker में अचानक लगी आग, सड़क के दोनों तरफ रोके गए वाहनPunjabkesari TV
1 month ago शाहजहांपुर में एलपीजी रिफलिंग प्लांट में जा रहे एलपीजी कैप्सूल टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लग गई...कैप्सूल टैंकर में लगी आग की लपटें 20 मीटर से भी ज्यादा ऊपर उठती हुई दिखाई दी....घटना के बाद से बड़ा धमाका होने की आशंका के चलते 1 किलोमीटर दोनों तरफ आवाजाही रोक दी गई....मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं....दरअसल ये घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पुराना गांव के पास की है...जहां पर एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की तरफ जा रहे एलजी कैप्सूल टैंकर में अचानक आग लग गई....देखते ही देखते आज इतनी ज्यादा भीषण हो गई की लपटें दूर से ही दिखाई दीं...टैंकर में सवार चालक और क्लीनर का भी पता नहीं चल पा रहा है...वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तो पहुंच गई,...लेकिन एलपीजी टैंकर में लगी भीषण आग के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है...स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है....