Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: शाहजहांपुर लोकसभा सीट का इतिहासPunjabkesari TV

7 months ago

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक शाहजहांपुर लोकसभा सीट है...आपको बता दें कि शाहजहांपुर की लोकसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई..शाहजहांपुर लोकसभा सीट के इतिहास की बात करें तो शुरुआती तीन चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की..लेकिन 1977 में सरकार विरोधी लहर में कांग्रेस को यहां से हार का सामना करना पड़ा और जीत जनता दल के खाते में गई....हालांकि 3 साल बाद 1980 में जब देश में फिर चुनाव हुए तो कांग्रेस ने जीत के साथ वापसी की....1980 के बाद 1984 में भी कांग्रेस के टिकट पर जितेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की...वहीं अगर पिछले दो चुनावों की बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के कृष्णा राज ने जीत दर्ज की और 2019 में बीजेपी के अरुण कुमार सागर ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया..

NEXT VIDEOS