Lucknow : शादी का जश्न बवाल में बदला, युवकों ने महिलाओं से कर दी छेड़छाड़, पुलिस ने खदेड़ाPunjabkesari TV
3 months ago राजधानी के अलीगंज क्षेत्र में रामजान की गेस्ट हाउस पर लखनऊ के बनारसी टोला में रहने वाले रवि शंकर वर्मा की बेटी अंकित वर्मा की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी...रमजान गेस्ट हाउस में बारात का इंतजार किया जा रहा था.... बाराती रायबरेली से लखनऊ पहुंच चुके थे...इसके बाद जैसे ही बाराती गेस्ट हाउस के नजदीक पहुंचे तो एकाएक तभी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले युवकों ने बारात में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का प्रयास करना शुरु कर दिया...जब बारातियों ने छेड़खानी का विरोध किया तो युवक कुछ देर के लिए पीछे हट गए...लेकिन जब बारात राम जानकी गेस्ट हाउस पहुंची तो... उसी वक्त 40 से 50 की संख्या में युवकों ने पहुंचकर पथराव शुरु कर दिया और जमकर हंगामा काटा...इस दौरान पथराव में कई लोगों को गंभीर चोटें लगी और गाड़ियों के शीशे भी टूट गए....