Heat Wave ने गिराया Ganga का जल स्तर, Sangam में भी लोटा डूबने का हो गया संकट !Punjabkesari TV
7 months ago उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है...; रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से बचाव के लिए लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं...; जिसके चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है...; गर्मी का आलम यह है कि इलाहाबाद में गंगा का जल स्तर अचानक घट गया है...; गर्मी का पारा बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है...; राहत पाने को संगम तट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है...; शहर के अलावा भी बाहर के लोग यहां पहुंच रहे हैं...;