Solar Energy को बढावा देने के लिए हुआ Noida में Seminar का आयोजन.Punjabkesari TV
9 months ago हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर योजना की घोषणा की थी...जिसके तहत देश के करोड़ों लोगों को सूर्य ऊर्जा की मदद से मुफ्त बिजली दी जाएगी.....सूर्य ऊर्जा को भारत के घर घर पहुंचाने में सरकार अनेकों प्रयास कर रही है....और सरकार के साथ साथ अनेकों संगठन भी इसमें सरकार का बढ़ चढ़कर समर्थन कर रहे है....इसी कड़ी में आज दी सोलर सिस्टम इंटीग्रेटर संगठन की ओर से नोएडा में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.....जिसमे देश भर की 40 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया....