Uttar Pradesh

अब High Tech Camera से होगी Ram Mandir की सुरक्षा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले देख लें सब कुछ| Ram Mandir| Ayodhya|Punjabkesari TV

1 year ago

 #Ayodhya #Security #RamMandir

 Ram Mandir Pran Pratishtha Security: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. मोदी सरकार के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. ऐसे सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गये हैं. खबर है कि सुरक्षा के IB और RAW के साथ Artificial Intelligence की भी मदद ली जाएगी. आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए यूपी सरकार की ओर से पहले ही 90 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं.