Uttar Pradesh

Drone का पहरा, 10 हजार से ज्यादा CCTV और चप्पे-चप्पे पर Jawan,अभेद्य किले में Ayodhya तब्दील|Ayodhya|Punjabkesari TV

11 months ago

Drone का पहरा, 10 हजार से ज्यादा CCTV और चप्पे-चप्पे पर Jawan,अभेद्य किले में Ayodhya तब्दील|Ayodhya|

 #Ayodhya #Security #CCTV #RamMandir

 

राम मंदिर में प्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या नगरी सुरक्षा के मोर्चे पर अभेद्य किले में तब्दील हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह में करीब 8000 वीआईपी अतिथि रहेंगे. यही वजह है कि आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ऊपर ड्रोन से सिक्योरिटी मॉनिटरिंग होगी. 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल हुए हैं जो चप्पे-चप्पे की निगहबानी करेंगे

 #Ayodhya #Security #CCTV #RamMandir #RamMandir #AyodhyaSecurity #PMNarendraModi #Yogi Adityanath