Saryu river का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव डूबे, स्कूलों में भरा पानी, बच्चों की पढ़ाई पर संकटPunjabkesari TV
4 months ago पड़ोसी देश नेपाल के बैराजों से छोड़े गए पानी से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है...जिसके चलते तलहटी में बसे दर्जनों गांव बाढ़ के मुहाने पर हैं...सरयू नदी में बढ़े जलस्तर से तराई में बसे रामनगर तहसील क्षेत्र के सिसौंडा, दुर्गापुर और मल्लाहनपुरवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं...विकासखण्ड सूरतगंज के हेतमापुर, सुंदरनगर, ललपुरवा, कोडरी और बाबा पुरवा गांव पानी से घिर गए हैं...सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है...यदि इसी रफ्तार से पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही बाकी के गांवो में पानी पहुंच जाएगा...वहीं पानी बढ़ने से कोरिनपुरवा, तपेसिपाह, जैनपुरवा में कटान का भी खतरा बढ़ गया है...इसके अलावा रामनगर तहसील के प्राथमिक विद्यालय तपेसिपाह और सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेलवारी बाढ़ के पानी से डूब गये हैं...जिससे बच्चों का पढ़ाई भी बाधित हो गई है...तहसील प्रशासन लगातार तटबंधों का निरीक्षण कर नदी के जल स्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं...वहीं बाढ़ का पानी घुसने के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं...