Uttar Pradesh

UP News: हादसे के नहीं बीते एक महीने फिर मचान बनाने में जुटे मजदूर, जिला प्रशासन से नहीं ली अनुमतिPunjabkesari TV

15 hours ago

मचान बनाने की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत से आई है... याद करिए ये वही जगह है जहां पिछले महीने 28 तारीख को हादसा हुआ था...ये तस्वीर उसी हादसे के दौरान की है जब जैन धर्म के भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर 60 फुट ऊंचा लकड़ी से बना मचान ढह गया था...और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए...और 10 लोगों की मौत हुई थी... इस हादसे को अभी एक महीना पूरा भी नहीं हुआ है....