Uttar Pradesh

बत्ती गुल होने पर बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री Baldev Singh Aulakh, अधिकारियों पर भड़केPunjabkesari TV

4 months ago

विधायक हों या फिर योगी सरकार के मंत्री... हाल ऐसा है कि, अधिकारियों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है... जिसका योगी सरकार के MLA और मंत्री भी अब विरोध कर रहे हैं... जी हां, एक ऐसी ही खबर सामने आई है यूपी के रामपुर जिले से... जहां, योगी सरकार में राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने जब क्षेत्र की बत्ती गुल हो जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाया तब, किसी ने उनका फोन तक उठाने की ज़हमत नहीं की...जिसके बाद फोन ना उठाए जाने से गुस्साए मंत्री जी सीधे विद्युत विभाग के कार्यालय ही पहुंच गए और कर्मचारियों को खरी खरी सुनाने लगे...