Uttar Pradesh

UP News: टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं सुलझी गुत्थीPunjabkesari TV

2 months ago

टीवी अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे सागर की मौत से इलाके में हड़कंप मची हुई है...सागर की मौत कैसे हुई, क्या किसी ने इसकी हत्या की या फिर ज्यादा नशे में था इसलिए मौत हुई ये सवाल अब भी बना हुआ है....क्योंकि पोस्टमार्टम के बाद भी इस बात की गुत्थी नहीं सुलझी की सागर की मौत आखिर हुई तो कैसे हुई.... मुंबई में काम के सिलसिले में रह रही मॉडल और एक्ट्रेस सपना बेटे की हत्या की सूचना पाकर देर रात बरेली लौटीं....जिसके बाद बेटे का शव लेकर अपने पैतृक गांव में रसूलपुर और बीसलपुर रोड को जाम कर रखा...सपना अपने परिजनों और गांव वालों के साथ करीब एक घंटे तक जाम लगा रखा... और बेटे की क्रूरता से हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की.... सागर का शव पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी...