Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर ।। Sant Kabir Nagar Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

6 months ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक संत कबीर नगर लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र कबीर के महानिर्वाण स्थली मगहर के रूप में जाना जाता है... यह सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद वजूद में आई थी... ये सीट बस्ती मंडल का हिस्सा है... घाघरा और राप्ती नदी के किनारे बसा यह शहर शांत और खूबसूरत है... साल 2009 के इस सीट पर पहले लोकसभा चुनाव में बसपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी सांसद बने थे... लेकिन साल 2014 के अगले ही चुनाव में बीजेपी के शरद त्रिपाठी ने यहां बाजी मारी थी... साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शरद त्रिपाठी का जूता कांड की नाराजगी के चलते टिकट काट दिया था और प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया था... बीजेपी के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रवीण निषाद जीत दर्ज कर यहां के तीसरे सांसद बने थे...