Aurangzeb विवाद में बोले Sanjay Nishad,औरंगजेब की कब्र पर पत्थर मारा जाता,मेला नहीं लगना चाहिएPunjabkesari TV
3 weeks ago #aurengzeb #upnews #sanjaynishad #viralvideo
मंत्री संजय निषाद ने मुस्लिम समुदाय की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुसलमानों की स्थिति एससी-एसटी से भी खराब है।
निषाद ने देश के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ। कुछ लोग बांग्लादेश और पाकिस्तान चले गए, जबकि भारतीय यहीं रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लाम धर्म और आक्रांता अलग-अलग हैं।