Uttar Pradesh

संगीता हत्याकांड का खुलासा, रिटायर फौजी भाई निकला हत्याराPunjabkesari TV

2 days ago

कहते हैं कि भाई बहन का रिश्ता वो रिश्ता होता है जिसका दुनिया में कोई मोल नहीं होता....इस रिश्ते में जहां भाई अपनी बहन की रक्षा करने के लिए अपनी जान तक उस पर न्यौछावर कर देता है और अपनी बहन को खुशियां देने के साथ-साथ उसकी लंबी उम्र की कामना भी करता है....ऐसी अनेकों मिसालें देखने को मिल जाती हैं ,जिनमें भाई अपनी बहन पर आने वाले खतरे को टालते हुए उसकी जिंदगी को महफूज रखता है.....लेकिन मेरठ में एक दरिंदे भाई ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते का गला घोट दिया..